VISION & MISSION
Gyanodaya International School
आज 21 वीं शताब्दी में शिक्षा का अर्थ केवल ज्ञान प्राप्त करना ही नहीं रह गया है, ज्ञान के साथ-साथ बालक का बौद्धिक, मानसिक, नैतिक शारीरिक एवं कौशलात्मक विकास भी अपेक्षित है, किन्तु सच्चाई यह है कि आज भी हम परम्परागत शिक्षण अधिगम विधियों का इस्तेमाल करते हुए, केवल रटने के कौशल का विकास करने में ही लगे हुए है।
ज्ञानोदय एक ऐसा विद्यालय है जहां मनोवैज्ञानिक आधारित अत्याधुनिक शैक्षिक प्रौद्योगिकी के उपयोग द्वारा बालक को सही मायने में ज्ञान, संस्कार, मूल्यों एवं कौशल की शिक्षा दी जाती है, विद्यालय शिक्षा के साथ-साथ बालकों के चरित्र निर्माण, स्वावलम्बन पारस्परिक-सद्भाव, संविदनशीलता, नियमितता आदि अनेक चारित्रिक गुणों का संवर्धन करने तथा उन्हें मानवीय मूल्यों और उत्तम विचारों से परिष्कृत कर सुसंस्करारित करने के लिए सदैव प्रत्यनशील रहता है।
True Smart School
ज्ञानोदय एक True Smart School है, जहां शिक्षण में अत्याधुनिक शैक्षिक प्रौद्योगिकी के उपयोग द्वारा 21st Century Learning Skills, (Creativity, Communication, Team Work / Collaboration, Critical Thinking, Initiative, Problem Solving, Use of ICT, Survey, Assessment etc.) का विकास किया जाता है।
विद्यालय रटाने के बजाय मनोवैज्ञानिक एवं नवीन शिक्षण विधियों एवं प्रौद्योगिकी (Project Based Learning, Problem Based Learning, Inquiry Based Learning etc.) द्वारा रुचिकर एवं स्थाई अधिगम (Permanent Learning) पर अधिक बल देता है।
Real International School
ज्ञानोदय केवल नाम का ही इन्टरनेशल विद्यालय नहीं है, यहां विडियों कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा समय-समय पर देश-विदेश के प्रतिष्ठित शिक्षकों एवं विषय-विशेषज्ञों द्वारा अध्यापन तथा प्रतिष्ठित विद्यालयों एवं उनके विद्यार्थियों के साथ संवाद कार्यक्रम तो होते ही हैं, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को विभिन्न अन्तर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं में भागीदारी के अवसर भी उपलब्ध कराये जाते हैं।
created with
Website Builder Software .